अजमेर और आसपास मानसून में देरी तथा बढ़ते तापमान के कारण सांपों के निकलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पुष्कर के नागपुर क्षेत्र में एक मकान के वॉशरूम से लगभग पाँच फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप अचानक बाहर आया था. मकान मालिक ने तुरंत सर्पमित्र सुखदेव भट्ट को बुलाकर कोबरा सांप को कुशलता से सुरक्षित रेस्क्यू कराया था.