जयपुर में राजा-महाराजाओं की सदियों पुरानी परंपरा ज्योणार का आयोजन 100 साल बाद अग्रवाल कॉलेज ग्राउंड में भव्य रूप से किया गया. इस सामूहिक भोज में करीब पचास हजार लोगों को देसी घी में बना दाल-बाटी-चूरमा परोसा गया, जिसमें प्रवेश कूपन से ही संभव था. जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य सभी जाति-धर्म और वर्गों को एक जाजम पर बैठाकर जयपुर की परंपरा से जोड़ना है.