ओडिशा के देवगढ़ जिले में पांच साल का बच्चा ठंड में जंगल में मृत पिता और बेहोश मां के पास पूरी रात रहा. बच्चे के माता-पिता ने घरेलू विवाद के बाद मोटरसाइकिल से घर लौटते समय कीटनाशक पी लिया था. परिवार जंगल में करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर जहरीला पदार्थ खाने गया था, जहां पिता की मौत हो गई.