केंद्रीय जल आयोग की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि भारत में 432 ग्लेशियर झीलों का विस्तार हो रहा है. अरुणाचल प्रदेश में सबसे अधिक 197 ग्लेशियर झीलें विस्तारशील हैं, इसके बाद लद्दाख और जम्मू-कश्मीर का स्थान है. हिमालयी क्षेत्र में वर्ष 2025 के जून महीने में 1435 ग्लेशियर झीलों के क्षेत्रफल में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.