अहमदाबाद विमान दुर्घटना के 4 दिन बाद एयर इंडिया के 112 पायलटों ने एक ही साथ मेडिकल अवकाश लिया था. मुरलीधर मोहोल ने संसद में बताया कि 51 कमांडरों और 61 फ्लाइट ऑफिसर्स ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था. वर्ष 2022 से 2025 तक देश में कुल 881 फर्जी बम धमकियां एयरलाइनों को मिली हैं, जिनमें कर्नाटक में 94 शामिल हैं.