अपनी पहली पूछताछ में तहव्वुर हुसैन राणा ने 26/11 हमलों में पाकिस्तान की गहरी भूमिका का खुलासा किया है. राणा ने बताया कि वह पाकिस्तान सेना का भरोसेमंद व्यक्ति था और गुप्त मिशन पर सऊदी अरब भी भेजा गया था. राणा ने बताया कि वह नवंबर 2008 में भारत आया था और 20-21 नवंबर को मुंबई के पवई इलाके के एक होटल में ठहरा था. राणा ने हेडली की मदद से मुंबई में भीड़भाड़ वाले स्थानों की जानकारी इकट्ठा की थी, जिनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जैसे स्थल शामिल थे.