दिल्ली मेट्रो का संचालन 24 दिसंबर 2002 को शाहदरा से तीस हजारी के बीच छह किलोमीटर के रूट पर शुरू हुआ था. आज दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 394.24 किलोमीटर लंबा हो चुका है और इसमें 12 अलग-अलग मेट्रो लाइनें शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के अनुसार, भारत मेट्रो नेटवर्क की लंबाई में अमेरिका को जल्द पीछे छोड़ देगा.