प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समय पर सुधारों के बिना भारत को वैश्विक स्तर पर उचित स्थान नहीं मिल सकता. उन्होंने 15 अगस्त को कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार जरूरी हैं. मोदी ने विपक्ष पर कर लगाने को लेकर आलोचना करते हुए रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर कर लगाए जाने की बात कही.