संसद की संयुक्त समिति ने 130वें संविधान संशोधन बिल की पहली बैठक में व्यापक समीक्षा की प्रक्रिया शुरू की. बिल में प्रावधान है कि 30 दिनों तक जेल में रहने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पद छोड़ना होगा. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत विरोधी दलों को भी समिति में अपनी राय देने के लिए बुलाया जाएगा.