सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस ने मेहुल चोकसी, चंदा कोचर सहित कई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. जांच में पता चला कि मेहुल चोकसी की कंपनियों ने विभिन्न बैंकों से 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया. ठगी के लिए बैंक अधिकारियों की मदद से कर्ज लिया गया और शेल कंपनियों के जरिए पैसों की हेराफेरी की गई.