चिक्कबल्लापुर जिले का अलीपुर, जो शिया मुस्लिमों का केंद्र है, ईरान में फंसे 60 छात्रों और 50 तीर्थयात्रियों की चिंता में हैय परिवारों ने भारतीय दूतावास से मदद मांगी है, जबकि अलीपुर शिक्षा और सामाजिक सेवा में अग्रणी है.