माडवी हिडमा, जो देश का सबसे खतरनाक नक्सली कमांडर था, आंध्र प्रदेश के मारेडुमिली जंगल में मारा गया हिडमा CPI (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सबसे युवा सदस्य और PLGA बटालियन नंबर-1 का प्रमुख था हिडमा पर एक करोड़ रुपए का इनाम था और वह बस्तर का इकलौता आदिवासी था जिसने सेंट्रल कमेटी में जगह बनाई