विकाराबाद में पत्थर की खदान में एक महीने के लिए माइनिंग का काम रॉक चील उल्लू के अंडे सेने के लिए रोका गया है फोटोग्राफर मनोज कुमार विट्टापु ने रॉक चील उल्लू और उसके पांच अंडों की जानकारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक को दी थी वन विभाग ने खदान मालिक को पक्षी की उपस्थिति से अवगत कराते हुए चूजों के उड़ने तक परेशान न करने का अनुरोध किया