पाकिस्तान सरकार सुरक्षा चिंताओं के कारण अगस्त-सितंबर में भारत में होने वाले हॉकी एशिया कप और जूनियर वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेने का विचार कर रही है. पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने सरकार से मंजूरी मांगी है, लेकिन राजनीतिक तनाव और हालिया संघर्ष के कारण टीम को भारत भेजने की संभावना कम बताई जा रही है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा माना जा रहा है.