कई अध्ययनों ने पार्क में टहलने के मनोवैज्ञानिक लाभों को दिखाया है. घास पर नंगे पांव चलना दिल के स्वास्थ्य को कंट्रोल करने में मददगार है. घास पर नंगे पैर चलना अंगों के कामकाज को उत्तेजित करने में मदद मिलती है.