खराब फूड कॉम्बनेशन को आयुर्वेद में विरुद्ध आहार के नाम से जाना जाता है. उन सभी फूड कॉम्बनेशन से बचना चाहिए जो सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं. दूध के साथ कभीी भी खट्टा, नमकीन, तीखा बिल्कुल नहीं खाना चाहिए.