नूंह के पचगांव में स्टेज प्रोग्राम के दौरान महिला डांसरों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है विवाद दूल्हे के चाचा द्वारा डांसर को अश्लील छूने और उसके जवाब में डांसर के पथराने से शुरू हुआ था मारपीट में डांसरों के साथ आए समर्थकों को भी पीटा गया और तीनों डांसर मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागी