हरियाणा के ब्राह्मणवाला गांव पंचायत ने गांव के युवाओं को अपनी ही युवती या बहू से शादी न करने का आदेश दिया है पंचायत ने कहा, नियम तोड़ने वाले जोड़े को पत्नी के साथ गांव से जाना होगा और सहायता करने वालों पर भी कार्रवाई होगी पंचायत का तर्क है कि यह फैसला गांव के गिरते नैतिक मूल्यों और सामाजिक ताने-बाने को बचाने के लिए लिया गया है