गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एंबिंयस मॉल में देश का पहला चालान भुगतान कियोस्क स्थापित किया है यह कियोस्क मॉल में शॉपिंग के दौरान चालान भुगतान की सुविधा प्रदान करता है जिससे लोगों को सुविधा होगी चालान भुगतान कियोस्क का लाभ उन लोगों को होगा जो ऑफिस के काम में व्यस्त रहते हैं और चालान पेंडिंग रहता है