श्रीलंका के दूल्हे और हिमाचल की दुल्हन की प्रेम कहानी न्यूजीलैंड में काम के दौरान शुरू हुई थी दूल्हा अपने परिवार और दोस्तों के साथ सुदूर न्यूजीलैंड से हिमाचल के पांवटा साहिब शादी के लिए आए शादी सनातनी हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई जिसमें वरमाला और सात फेरे शामिल थे