उझी घाटी के 9 गांवों में 42 दिन तक देव आदेश के तहत टीवी और रेडियो सहित मनोरंजन साधनों पर प्रतिबंध लागू गोशाल गांव में देवों के आदेशानुसार मंदिर की घंटियां बंद कर दी गई हैं और मंदिर के कपाट भी 42 दिन तक बंद इन गांवों के ग्रामीण देव तपस्या के दौरान खेतों में काम नहीं करते और शांत वातावरण बनाए रखते हैं