हिमाचल प्रदेश सरकार ने घाटे में चल रहे हिमाचल पर्यटन निगम के 14 होटलों को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है. यह फैसला राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया, जिसका उद्देश्य निगम के घाटे को कम कर आर्थिक स्थिति में सुधार करना है. निजीकरण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश निगम के प्रबंध निदेशक को दिए हैं. लेकिन इससे होटल कर्मचारियों का भविष्य संकट में है.