गुजरात में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में हुई बेमौसम बारिश से कई जिलों की फसलें गंभीर रूप से प्रभावित हुईं. CM भूपेंद्र पटेल ने प्रभावित गांवों का दौरा कर फसल नुकसान का निरीक्षण किया और किसानों की समस्याएं सुनीं. सरकार के मुताबिक, राज्य के 249 तहसीलों के 16,000 से अधिक गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा है.