अरविंद केजरीवाल ने राजू करपड़ा की गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए कहा कि सच्चाई को जेल में बंद नहीं कर सकते. AAP ने कहा कि राजू करपड़ा ने बोटाद मार्केटिंग यार्ड में किसानों के साथ चल रहे घोटाले का पर्दाफाश किया. राजू करपड़ा हजारों किसानों के साथ धरने पर बैठे गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.