अहमदाबाद के नवरंगपुरा की पूनमबेन ने अपनी शादी के लिए डिज़ाइनर ब्लाउज सिलाने की पूरी राशि पहले ही चुकाई थी डिज़ाइनर शॉप के मालिक ने समय पर ब्लाउज नहीं दिया जिससे पूनमबेन का शादी का जश्न प्रभावित हुआ और मानसिक कष्ट हुआ उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने सेवा में कमी मानते हुए डिज़ाइनर शॉप मालिक को मुआवजा देने का आदेश दिया