गुजरात की झांकी ने गणतंत्र दिवस परेड में 'स्वतंत्रता का मंत्र: वंदेमातरम्' थीम पर जनता का व्यापक समर्थन पाया गुजरात की झांकी ने ऑनलाइन मतदान में कुल मतों के 43 प्रतिशत प्राप्त कर लगातार चौथे वर्ष पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड जीता झांकी में वंदेमातरम और स्वदेशी आंदोलन से पीएम मोदी के आत्मनिर्भरता संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया