गुजरात के अमरेली जिले के जीरा गांव के बाबूभाई जीरावाला ने 290 किसानों का करीब तीस सालों का कर्ज चुका दिया 1995 से विवादित जीरा सेवा सहकारी मंडल के फर्जी ऋणों के कारण किसानों को नए कर्ज और सुविधाएं नहीं मिल रही थीं कर्ज के कारण किसानों की जमीनों का बंटवारा नहीं हो पा रहा था और वे आर्थिक संकट में फंसे हुए थे