गुजरात के वडोदरा जिले में पादरा तालुका के गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक टूटकर महिसागर नदी में गिर गया, जिससे कई वाहन नदी में डूब गए. इस हादसे में अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोगों को बचा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है. पुल के टूटने के समय कई वाहन उस पर मौजूद थे, जिनमें एक ट्रक और ट्रैंकर भी शामिल थे, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.