बार्सिलोना के फुटबॉल स्टार मेस्सी शनिवार तड़के दो बजकर छब्बीस मिनट पर भारत पहुंचे और फैन्स में उत्साह देखा गया मेस्सी को देखने के लिए फैन्स ने रात भर कतार लगाई और नेपाल से भी एक जबरदस्त फैन आया था नेपाल के फैन ने मेस्सी को देखने के लिए अपनी पत्नी से तलाक तक देने की बात कही और कॉलेज छोड़ दिया था