कबाब स्वाद से भरपूर होते हैं और एक अच्छा स्नैक विकल्प हैं. घर पर वेज और नॉन वेज दोनों तरह के कबाब आसानी से बनाए जा सकते हैं. इस स्वादिष्ट कुरकुरे दही कबाब रेसिपी को ट्राई करें.