नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी को शहद और मीठे पान का भोग अति प्रिय है. मान्यता है कि मां का ध्यान गोधुलि बेला यानि शाम के समय में करना चाहिए.