जल को सभी प्रमुख धर्मों में अत्यंत पवित्र माना गया है और धार्मिक अनुष्ठानों में इसका प्रयोग किया जाता है गंगा जल को वेदों में देवताओं के समान पूजनीय और अमृत के समान शुद्ध माना जाता है इस्लाम धर्म में आब-ए-जमजम को सबसे पवित्र जल माना जाता है और हज यात्रा में इसका विशेष महत्व है