जब भी आप दीपक जलाएं तो उसका मुख भगवान की मूर्ति के सीध में होना चाहिए. दक्षिण दिशा में दीपक जलाकर आप यम और देवी लक्ष्मी दोनों को प्रसन्न करें. दीपक कभी भी पश्चिम दिशा में जलाकर ना रखें क्योंकि इससे दरिद्रता आती है.