त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय मजदूरों के पहली बार पहुंचने की 180वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. त्रिनिदाद और टोबैगो की पीएम कमला प्रसाद बिसेसर के निमंत्रण पर पहुंचे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 1845 में फातेल रज्जाक नाम का जहाज 225 भारतीय मजदूरों को लेकर त्रिनिदाद पहुंचा था. लेबर 'एग्रीमेंट' को बोलचाल की भाषा में 'गिरमिट' कहा जाने लगा और मजदूर 'गिरमिटिया' हो गए.