देश में आंकड़ों के अनुसार करीब 3.1 करोड़ लोग बेरोजगार हैं, जिनमें उच्च शिक्षितों की संख्या 2.5 करोड़ है. प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत अगले 2 वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक जॉब क्रिएशन का लक्ष्य है. भारत को हर वर्ष 1.2 करोड़ नौकरियां पैदा करनी होंगी, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग और ग्रीन एनर्जी पर जोर होगा.