केंद्र ने प्राइवेट वाहन चालकों के लिए सालाना फास्टैग पास की घोषणा की है. यह पास 3000 रुपये का होगा, साल भर में 200 टोल ट्रिप के लिए वैध रहेगा. फास्टैग पास 15 अगस्त से प्रभावी होगा, आवेदन वेबसाइट पर किया जा सकेगा. यह पास केवल NHAI के राष्ट्रीय हाइवे पर मान्य होगा, स्टेट हाइवे पर नहीं.