अमेरिका आर्कटिक में बढ़ती रूस-चीन चुनौती के बीच अपनी कमजोर आइसब्रेकर क्षमता मजबूत कर रहा है. फिनलैंड दुनिया का आइसब्रेकर लीडर है, इसलिए अमेरिका वहां से 11 हाई-टेक आइसब्रेकर खरीद रहा है. आर्कटिक रूट भविष्य में एशिया-यूरोप व्यापार का गेम-चेंजर बन सकता है.