दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर घने कोहरे में उड़ानों का संचालन CAT-III स्थिति में किया जा रहा है. CAT-III सिस्टम विमान को खराब मौसम में रेडियो सिग्नल के जरिए सुरक्षित लैंडिंग में मदद करता है. हर विमान, पायलट और एयरपोर्ट का CAT-III compliant होना जरूरी है, अन्यथा उड़ानें रद्द या देरी हो सकती हैं.