भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और पंथ-निरपेक्ष शब्द 1976 में जोड़े गए. इन शब्दों को जोड़ने पर विवाद 1976 से जारी है, हाल ही में फिर से चर्चा हुई है. डॉ. अंबेडकर ने समाजवाद और पंथ-निरपेक्षता को संविधान में शामिल करने का विरोध किया था. सुप्रीम कोर्ट ने 2024 में इन शब्दों को प्रस्तावना में बनाए रखने का फैसला किया.