CBSE ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 से कक्षा 9 के छात्रों के लिए ओपन-बुक असेसमेंट शुरू करने का निर्णय लिया है. ओपन-बुक असेसमेंट में छात्र टेक्स्टबुक, कक्षा नोट्स और अन्य स्वीकृत संसाधनों का संदर्भ ले सकेंगे. फॉर्मेट भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे मुख्य विषयों को कवर करेगा और स्कूलों के लिए वैकल्पिक होगा.