विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली के बवाना क्षेत्र में कांवड़ यात्रियों के लिए शुद्ध सात्विक भोजन उपलब्ध कराने हेतु विशेष निरीक्षण अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत शाकाहारी और सात्विक भोजन प्रदान करने वाली दुकानों पर “सनातनी स्टीकर” लगाए जा रहे हैं, जो धार्मिक आस्था के अनुरूप भोजन की पहचान कराते हैं. बवाना में मुरलीवाला स्वीट्स नामक दुकान पर विवाद उत्पन्न हुआ, जहां दुकान के नाम को बदलने का आदेश दिया गया ताकि यात्रियों में भ्रम न हो.