दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी डॉ मुजम्मिल के घर से पहले अमोनियम नाइट्रेट,अब उसके इलाके से दो मशीनें जब्त हुई हैं. कश्मीर पुलिस ने डॉ मुजम्मिल के इलाके से दो बड़ी मशीनें जब्त की हैं, जिनकी जांच अभी जारी है. मशीनें एक दुकानदार के पास मिलीं, जिसने दो साल पहले अपने जले हुए बच्चे के इलाज में डॉ मुजम्मिल की मदद ली थी