दिल्ली पुलिस की बाराखंबा रोड थाना टीम ने करीब एक करोड़ रुपए के गहने और नकदी चोरी का मामला सुलझा लिया है. चोरी का आरोपी घरेलू नौकर रिंकू है, जिसे एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए होटल कारोबारी के यहां नौकरी मिली थी. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की जांच में संदिग्ध यूपीआई ट्रांजेक्शन के आधार पर चोरी का खुलासा किया.