दिल्ली पुलिस ने 18 सितंबर 2025 की रात दिल्ली और आसपास के जिलों में 58 स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की. इस अभियान में कुल 820 पुलिसकर्मी शामिल थे, जिनमें से 39 टीमें आउटर नॉर्थ और 19 टीमें रोहिणी जिले से थीं. पुलिस की छापेमारी में 36 संदिग्ध पकड़े गए, जिनमें से 6 कुख्यात गैंगस्टर भी हैं.