'आप' ने दिल्ली में बीजेपी द्वारा महिलाओं को दिए जाने वाले वादों की चोरी के खिलाफ शिकायत अभियान शुरू किया है. भाजपा पर महिलाओं को महीने के 2500 रुपए, मुफ्त गैस सिलेंडर और दवाइयों की वादाखिलाफी का आरोप लगाया गया है. दिल्ली में भाजपा सरकार द्वारा चुनाव के दौरान वोट चोरी और नकली वोट बनाने की भी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.