दिल्ली के कंझावला इंडस्ट्रियल एरिया में करीब 400 फैक्ट्रियों को प्रदूषण के आरोप में DPCC ने नोटिस दिया है. तीन फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है जबकि कई गोदामों को भी बिना कारण नोटिस थमाए गए हैं. एयर फिल्टर फैब्रिक बनाने वाले कारखाने को भी बिना धुआं या पानी उपयोग के नोटिस मिला है, जिससे काम बंद है.