दिल्ली में NCB और पुलिस ने 262 करोड़ रुपए कीमत के 328 किलो मेथामफेटामाइन की बड़ी बरामदगी की थी. मामले में एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में दुबई के मास्टरमाइंड के ठिकाने पर छापेमारी की है. नोएडा से 25 वर्षीय शेन वारिस को गिरफ्तार कर उसके खुलासों से ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया गया.