आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दो बार के विधायक रह चुके राजेश गुप्ता ने शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. राजेश गुप्ता ने रोते हुए कहा कि केजरीवाल उनका फोन तक नहीं उठाते हैं और सौरभ भारद्वाज भी बात नहीं करते हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली केजरीवाल की हकीकत से वाकिफ हो चुकी है.