वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली की 321 सड़कों का निरीक्षण कर धूल नियंत्रण की स्थिति का मूल्यांकन किया था निरीक्षण में 35 सड़क खंडों पर धूल का स्तर बहुत अधिक, 61 में मध्यम और 94 में कम पाया गया था सबसे अधिक सड़कों का निरीक्षण MCD क्षेत्र में किया गया, जहाँ कई हिस्सों में उच्च धूल स्तर देखा गया था