ज़ुबिन गर्ग को समर्पित एक भव्य समारोह 16 नवंबर को दिल्ली स्थित श्रीमन्ता शंकरदेवा भवन में आयोजित किया गया. NRD ग्रुप और असम लाइव 24 की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्पेशल कमिश्नर रॉबिन हिबू मुख्य अतिथि थे. NRD ग्रुप के CMD नृपेन दास ने कहा, "भले ही ज़ुबिन गर्ग असम के थे, पर उन्हें प्यार पूरी दुनिया से मिला."